बैंक्स बोर्ड ब्यूरो के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (BBB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) एच.एन. सिनौर
(b) भानु प्रताप शर्मा
(c) पी. प्रदीप कुमार
(d) वेदिका भंडारकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को केंद्र सरकार ने पूर्व सचिव, डीओपीटी (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) भानु प्रताप शर्मा को बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (BBB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह विनोद राय का स्थान लेंगे।
  • इसके आलवा, क्रेडिट सुस (Credit Suisse) इंडिया की पूर्व प्रबंधन निदेशक वेदिका भंडारकर, एसबीआई के पूर्व प्रबंध निदेशक पी. प्रदीप कुमार एवं क्रिसिल के संस्थापक प्रदीप पी शाह बैंक्स बोर्ड ब्यूरो के सदस्य नियुक्त हुए हैं।
  • इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
  • ज्ञातव्य है कि बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/new-banks-board-bureau-appointed/article23515634.ecess
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/former-dopt-secretary-bhanu-pratap-sharma-appointed-chairman-of-bank-board-bureau/articleshow/63732181.cms