त्रिपुरा सरकार द्वारा आईआईआईटी की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में त्रिपुरा सरकार द्वारा कहां भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना हेतु 50.67 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति की गई?
(a) बरजाला
(b) बोधजोंगनगर
(c) ईशानपुर
(d) नोवागांव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को त्रिपुरा मंत्रिपरिषद द्वारा मोहनपुर ब्लॉक के बोधजोंगनगर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना हेतु 50.67 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
  • यह अगरतला से लगभग 25 किमी. की दूरी पर स्थित है।
  • वर्ष 2012 में सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड में इस संस्थान को स्थापित करने का फैसला किया गया था।
  • पिछली सरकार द्वारा बिना निधि के मंजूरी के कारण यह काम 6 वर्षों से लंबित था।
  • यह संस्थान 52.08 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा।
  • इस परियोजना हेतु केंद्र सरकार 73.60 करोड़ रुपये प्रदान करेगी, जबकि राज्य सरकार 44.80 करोड़ रुपये और औद्योगिक भागीदारों द्वारा 9.60 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराए जाने की संभावना है।
  • परियोजना हेतु उत्तर-पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और ओएनजीसी जैसे कंपनियों ने वित्तीय सहयोग की पेशकश की है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/tripura-govt-sanctions-rs-50-crore-for-iiit-at-bodhjungnagar-118041201428_1.html
https://www.northeasttoday.in/tripura-to-set-up-iiit/