बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

Visit of the President of the Republic of Belarus (11-12 September 2017)

प्रश्न-11-12 सितंबर, 2017 के मध्य बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। बेलारूस के राष्ट्रपति हैं-
(a) मिखाइल चिगिर
(b) अलेक्जेंडर लुकोशेंको
(c) ब्लादिमीर यरमोशिन
(d) ऐन्ड्री कोबीकोव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 सितंबर, 2017 के मध्य बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • यह यात्रा एक ऐसे वर्ष में हुई, जब बेलारूस और भारत राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि बेलारूस के साथ भारत के संबंध परंपरागत रूप से गर्भजोशीपूर्ण एवं मधुर हैं।
  • भारत उन पहले देशों में से एक था जिन्होंने वर्ष 1991 में स्वतंत्र देश के रूप में बेलारूस को मान्यता प्रदान की।
  • वर्ष 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित किए गए तथा मिन्स्क में भारतीय राजनयिक मिशन खोला गया और इसके बाद वर्ष 1998 में बेलारूस द्वारा नई दिल्ली में अपना राजनयिक मिशन स्थापित किया।
  • 12 सितंबर, 2017 को राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंका का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 12 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति लुकाशेंको के मध्य नई दिल्ली स्थिति हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य 10 समझौता ज्ञापनों/समझौते/संधि पर हस्ताक्षर किए गए-
    1. खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय बेलारूस सरकार के बीच समझौता ज्ञापन।
    2. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
    3. इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी (INSA) और बेलारूस के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के बीच वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग समझौता।
    4. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और बेलारुसियन स्टेट एग्रीकल्चरल एकेडमी, गोर्की, बेलारूस के बीच कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    5. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और बेलारूस सरकार के कृषि एवं खाद्य मंत्रालय के बीच 16 अप्रैल, 2007 को हस्ताक्षरित समझौते में संशोधन प्रोटोकाल।
    6. वर्ष 2018-2020 के लिए संस्कृति के क्षेत्र में भारत सरकार और बेलारूस सरकार के बीच सहयोग कार्यक्रम।
    7. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और बेलारूसियन स्टेट ऑफ ऑयल एंड केमिस्ट्री के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।
    8. जेएसवी ‘बेल्जारुबेजस्टोरी’ और नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लि. के बीच समझौता ज्ञापन।
    9. जेएससी बेलारुसियन पोटाश कंपनी (BPC) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) के बीच समझौता।
    10. ओजेएससी मिन्स्क ट्रैक्टर वर्क्स और किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लि., पुणे के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन पर समझौता।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28934/Visit+of+the+President+of+the+Republic+of+Belarus+1112+September+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28940/Press+Statement+by+Prime+Minister+during+State+Visit+of+President+of+Belarus+September+12+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28942/IndiaBelarus+Joint+Statement+during+the+State+visit+of+the+President+of+the+Republic+of+Belarus+to+India+September+1112+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28939/List+of+MoUsAgreements+signed+during+State+visit+of+President+of+Belarus+to+India+September+12+2017
http://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/Belarus_August_2017.pdf