बेत और बांस प्रौद्योगिकी पार्क

प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहां बेत और बांस प्रौद्योगिकी पार्क एवं बेत और बांस प्रौद्योगिकी कार्यालय का उद्घाटन किया?
(a) बर्नीहाट
(b) गुवाहाटी
(c) शिलांग
(d) उखरूल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2019 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने असम में स्थित बर्नीहाट में बेंत और बांस प्रौद्योगिकी पार्क एवं बेत और बांस प्रौद्योगिकी कार्यालय (CBTC) का उद्घाटन किया।
  • बांस प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना बांस एवं बेत के विकास हेतु की गई है, जिसे उद्योगों, उद्यमियों, डिजाइनरों, शिल्पकारों, ग्रामीणों, शिक्षकों नीति-निर्माताओं, तकनीशियनों आदि की आवश्यकताएं पूरी की जा सकें।
  • बेंत और बांस प्रौद्योगिकी केंद्र गुवाहाटी में स्थापित है।
  • इस केंद्र के प्रमुख हितधारकों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन शामिल हैं।
  • इस केंद्र की शुरुआत ‘बेत और बांस प्रौद्योगिकी उन्नयन तथा नेटवर्किंग परियोजना के तौर पर की गई है।
  • सीबीटीसी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के 5400 से अधिक शिल्पकारों, छात्रों, किसानों और उद्यमियों सहित अन्य देशों के लोगों को भी बेत और बांस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत में उत्पादित कुल बांसों का 50 प्रतिशत हिस्सा पूर्वोत्तर क्षेत्र में पाया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1586081