बुन्देलखंड दिल्ली एक्सप्रेस-वे

Bundelkhand will be connected to Delhi via a 6-lane expressway

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी भ्रमण के दौरान बुंदेलखंड-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की। यह एक्सप्रेस वे कितने लेन का होगा?
(a) 4 लेन
(b) 6 लेन
(c) 8 लेन
(d) 10 लेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी भ्रमण के दौरान बुंदेलखंड-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की।
  • यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा।
  • इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से बुन्देलखंड क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड की निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को अप्रैल, 2017 में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
  • इसके अलावा विगत तीन वर्षों में झांसी एवं चित्रकूट धाम मंडल में खोदे गए तालाबों के सत्यापन का भी निर्देश जारी किया।

संबंधित लिंक
http://www.upnews360.in/newsdetail/70051/hi
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=133
http://naidunia.jagran.com/national-industry-will-go-from-bundelkhand-to-expressway-says-yogi-1113293
http://www.rashtriyadinmaan.com/state-government-committed-to-development-of-bundelkhand-region-chief-minister/