बीसीसीआई के नए एड-हॉक एथिक्स ऑफिसर

प्रश्न-मार्च, 2019 में कौन बीसीसीआई के नए एड-हॉक एथिक्स ऑफिसर बने?
(a) न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी
(b) न्यायमूर्ति अजय मित्तल
(c) न्यायमूर्ति डी.के. जैन
(d) न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में न्यायमूर्ति डी.के. जैन बीसीसीआई के नए एड-हॉक एथिक्स ऑफिसर (ad-hoc Ethics officer) बनें।
  • हाल ही में वह बीसीसीआई के प्रथम लोकपाल नियुक्त हुए थे।
  • गौरतलब है कि बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (COA) ने 28 अक्टूबर, 2018 को दायर अपनी 10वीं स्टेट्स रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह हितों के विरोधाभास (Conflict of Interest) के मामलों को देखने के एक लोकपाल के अलावा एक एथिक्स अधिकारी की नियुक्ति करे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sport/cricket/bcci-ombudsman-is-also-its-ethics-officer/article26666504.ece