नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-29-30 मार्च, 2019 को नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बीरगंज
(b) पोखरा
(c) काठमांडू
(d) विराट नगर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 मार्च, 2019 को नेपाल सरकार द्वारा काठमांडू में ‘नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन, 2019’ का आयोजन किया गया।
  • इसका उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने किया।
  • इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेपाल को एक अनुकूल निवेश गतंव्य के रूप में प्रस्तुत करना था।
  • यह शिखर सम्मेलन नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के संभावित अवसरों का अनावरण करेगा, जिसमें जलविद्युत, पर्यटन, अवसंरचना, उद्योग, परिवहन, कृषि और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी शामिल है।
  • इस शिखर सम्मेलन के दौरान 12 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • विभिन्न क्षेत्रों में 31.93 बिलियन डॉलर की 77 परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
  • इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत सहित 40 देशों के 600 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/international/nepal-investment-summit-2019-be-held-march-29-30-kathmandu