भारत-अफ्रीकी संघ में समझौता

प्रश्न-भारत-अफ्रीकी स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग मंच की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2017
(d) वर्ष 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और अफ्रीकी संघ के बीच भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग पर एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत एक रूपरेखा की स्थापना करके, भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग मंच को औपचारिक रूप प्रदान किया गया है।
  • इस समझौता-ज्ञापन से अनुसंधान और विकास, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, दवा व्यापार और निदान के लिए विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • वर्ष 2016 में नई दिल्ली में आयोजित पहली भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान बैठक के बाद भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग मंच (IAHSP-India-Africa Health Science Collaboration Platform) की स्थापना की गई थी।
  • भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग मंच संरचित और संगठित तरीके से स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ता प्रदान करता है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के कार्यान्वयन हेतु विदेश मंत्रालय ने पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/31184/MoU+on+IndiaAfrica+Health+Sciences+Cooperation+between+the+Indian+Council+of+Medical+Research+and+African+Union