विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

प्रश्न-मार्च, 2019 में विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बना-
(a) ताशींगंग
(b) बहावलपुर
(c) बुड़ाना
(d) कारगिल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में हिमाचल प्रदेश का एक छोटा गांव ताशींगंग (Tashigang) विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बना।
  • यह गांव 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • ताशींगग मतदान केंद्र बौद्ध बाहुल्य लाहौल-स्पीति जिले में पड़ता है और देश में दूसरा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र मंडी लोकसभा सीट का हिस्सा है।
  • यह भारत-चीन सीमा से लगभग 29 किमी. की दूरी पर स्थित है।
  • इससे पूर्व लाहौल-स्पीति जिले का हिक्किम मतदान केंद्र (14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित) विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hindustantimes.com/lok-sabha-elections/lok-sabha-elections-2019-at-15-256-ft-tashigang-in-himachal-pradesh-is-world-s-highest-polling-station/story-6zVzCy2JmQ6SdbPnH285rL.html