बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा ‘सैंडबॉक्स’ विधि

IRDAI may allow insurance companies to test products in a particular geography or among few policyholders before rollout

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
(1)    ‘सैंडबॉक्स’ विधि बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) से संबंधित है।
(2)    सैंडबॉक्स विधि बीमाकर्ताओं को किसी विशेष भूगोल में या कुछ पालिसी धारकों के सेट के बीच बाजार में उपलब्ध होने से पहले उत्पादों को जांचने की एक योजना है।
(3)    प्राधिकरण के अनुसार, सैंडबॉक्स विधि से बीमा उत्पादों में अधिक नवाचार की स्थिति उत्पन्न होगी।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न में कौन सा/से सत्य हैः
(a)  केवल 1
(b)  केवल 2
(c)  केवल 3
(d)  सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2018 को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा ‘सैंडबॉक्स’ विधि से संबंधित दिशा-निर्देशों को जारी किया।
  • ‘सैंडबाक्स’ विधि के तहत बीमाकर्ताओं को किसी स्थान अथवा कुछ बीमाधारकों के मध्य बाजार में उपलब्ध होने से पूर्व उत्पादों की जांच करने की अनुमति प्रदान करेगा।
  • प्राधिकरण के अनुसार इस कदम से बीमा उत्पादों में अधिक नवाचार की स्थिति उत्पन्न होगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बीमा क्षेत्र की भागीदारी 3.69 प्रतिशत है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/money/insurance/irdai-working-on-product-testing-guidelines/1306312/
https://indianexpress.com/article/business/economy/irdai-working-on-sandbox-method-5345772/