पाकिस्तानः विश्व का पांचवां सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न देश

gest nuclear weapon state by 2025: US report

प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, किस वर्ष तक विश्व का पांचवां सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न देश बन जाएगा?
(a)  वर्ष 2020 तक
(b)  वर्ष 2025 तक
(c)  वर्ष 2030 तक
(d)  वर्ष 2031 तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2018 को एक गैर-तकनीकी अकादमिक जर्नल ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्टस’ (Bulletin of the Atomic Scientists) का नवीनतम संस्करण प्रकाशित हुआ।
  • इस जर्नल में ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ (Nuclear Notebook)  नामक स्तंभ वर्ष 1987 से ही प्रकाशित किया जा रहा है।
  • इस जर्नल के नवीनतम संस्करण में न्यूक्लियर नोटबुक स्तंभ के तहत पाकिस्तान के नाभिकीय हथियारों के भंडार का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में पाकिस्तान के पास 140-150 ‘नाभिकीय युद्धशीर्ष’ (Nuclear Warheads) हैं।
  • जबकि वर्ष 1999 में ‘अमेरिकी रक्षा आसूचना एजेंसी’ (US Defense Intelligence Agency) ने ऐसा अनुमान व्यक्त किया था कि वर्ष 2020 तक पाकिस्तान के पास 60-80 नाभिकीय युद्धशीर्ष ही होंगे।
  • रिपोर्ट के अनुसार अगर वर्तमान प्रवृत्ति ही जारी रहती है तो वर्ष 2025 तक पाकिस्तान के नाभिकीय युद्धशीर्षों की संख्या बढ़कर 220-250 तक पहुंच जाएगी।
  • और इस प्रकार पाकिस्तान विश्व का पांचवां सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र बन जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि रूस, अमेरिका, फ्रांस तथा चीन क्रमशः विश्व के चार सबसे बड़े नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र हैं।
  • ऐसी संभावना है कि वर्ष 2028 तक पाकिस्तान के पास लगभग 350 नाभिकीय युद्धशीर्ष होंगे और तब वह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र होगा।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक…
https://www.tandfonline.com/doi/pdf/10.1080/00963402.2018.1507796?needAccess=true
http://www.freepressjournal.in/world/pakistan-may-become-5th-largest-nuclear-weapon-state-by-2025-report/1350576
https://www.indiatoday.in/world/pakistan/story/pakistan-will-be-worlds-fifth-largest-nuclear-weapon-state-by-2025-us-report-269285-2015-10-22