प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रश्न-भोपाल, मध्य प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विज्ञान और पर्यावरण केंद्र और किसके सहयोग से किया जा रहा है?
(a) नॉर्वे पर्यावरण संरक्षण एजेंसी
(b) स्वीडन पर्यावरण संरक्षण एजेंसी
(c) जर्मन पर्यावरण संरक्षण एजेंसी
(d) नीदरलैंड्स पर्यावरण संरक्षण एजेंसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के पर्यावरण मंत्री अंतर सिंह आर्य ने भोपाल में आयोजित प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • इसका समापन 7 सितंबर, 2018 को होगा।
  • इसका आयोजन मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (Centre for Science and Environment) तथा स्वीडन पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (Sweden Environment Protection Agency) के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों के प्रतिनिधि भागीदारी कर रहे हैं।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय – ‘कंप्लायंस मॉनिटरिंग एंड एनफोर्समेंट प्रैक्टिसेज इन इंडिया एंड स्वीडन’ है।
  • इसमें स्वीडन एनीमल प्रोटेक्शन एजेंसी 4 एक्सपर्ट सहित लगभग 50 लोग भाग ले रहें हैं।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यतः भारत तथा स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
  • म्यूनिसिपल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सेल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान भी होगा।
  • कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा सक्सेसफुल केस स्टडी पर परिचर्चा की जाएगी तथा स्टडी टूर भी आयोजित किया जाएगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180902N11&LocID=1&PDt=9/2/2018