बीज पोर्टल का योनो कृषि ऐप के साथ एकीकरण

प्रश्न-अगस्त, 2020 को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईआईएचआर), बंगलुरु के ‘बीज पोर्टल’ का किस बैंक के ‘योनो कृषि ऐप’ के साथ एकीकरण किया गया है?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) नाबार्ड
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईआईएचआर), बेगलुरु के ‘बीज पोर्टल’ का भारतीय स्टेट बैंक के ‘योनो कृषि ऐप’ के साथ एकीकरण किया गया और इसका लोकार्पण उपभोक्तओं के लिए किया गया।
  • इस दोनों ऐप के एकीकरण से देश के करोड़ों किसान, बीज खरीदी सहित सरकारी योजनाओं तथा बैंक की सुविधाओं के विविध लाभों को डिजिटली रूप से प्राप्त कर सकेंगे।
  • वर्तमान बागवानी का कृषि क्षेत्र में 32 प्रतिशत योगदान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iihr.res.in/

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/yono-krishi-integrated-with-icar-iihr-seed-portal/article32457506.ece

https://www.financialexpress.com/economy/sbi-links-yono-krishi-with-govt-portal-for-delivery-of-horticulture-seeds-at-farmers-doorsteps/2068404/