बीएसएनएल के नए सीएमडी

New CMD of BSNL
प्रश्न-9 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा किसे सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (B.S.N.L.) का सीएमडी नियुक्त किया गया?
(a) अनुपम श्रीवास्तव
(b) राजेश सिंह
(c) नलिन सिंघल
(d) प्रवीण कुमार पुरवार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार ने प्रवीण कुमार पुरवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (B.S.N.L.) का अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह महानगर टेलीफोन निगम लि. (M.T.N.L.) के सीएमडी हैं।
  • इस पद पर इन्होंने अनुपम श्रीवास्तव का स्थान लिया।
  • बीएसएनएल 15 सितंबर, 2000 को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी के रूप में निगमित हुआ था।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bsnl.co.in/opencms/bsnl/BSNL/about_us/company/board_of_directors.html