बीएसई और नेटवर्क इंटेलिजेंस में समझौता

BSE And Network Intelligence Sign
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सेबी द्वारा निर्धारित साइबर सुरक्षा ढांचे के अनुरूप अपने सदस्यों को साइबर सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने हेतु नेटवर्क इंटेलिजेंस के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सेबी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1988
(b) 1990
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 अप्रैल, 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सेबी द्वारा निर्धारित साइबर सुरक्षा ढांचे के अनुरूप अपने सदस्यों को साइबर सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने हेतु नेटवर्क इंटेलिजेंस के साथ समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • वर्ष 2018 के अंत में सेबी (SEBI) ने स्टॉक ब्रोकर्स/डिपॉजिटरी भागीदारों के लिए ‘साइबर सुरक्षा और साइबर लोचशील ढांचा’ (Cybersecurity and Cyber Resilience Framework) जारी किया था।
  • बीएसई द्वारा एक विस्तृत और क्षमताओं के मूल्यांकन के बाद नेटवर्क इंटेलिजेंस को अपने सदस्यों को इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए एक भागीदार के रूप में चुना था।
  • नेटवर्क इंटेलिजेंस अपने द्वारा स्वयं विकसित मंच ब्लूस्कोप (Bluescope) का उपयोग सदस्यों को 24×7 निगरानी प्रदान करने के लिए करेगा।
  • इसके अतिरिक्त नेटवर्क इंटेलिजेंस वीएपीटी (VAPT), एसेट मैनेजमेंट, इंडप्वांइट सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा आदि सहित अन्य सेवाओं को प्रदान करने हेतु अग्रणी प्रौद्योगिकी समाधानों का उपयोग करेगा।
  • सभी गतिविधियां मुंबई स्थित नेक्स्ट जेन-साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (CSOC) से संचालित होंगी।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI-Securities and Exchange Board of India) की स्थापना 12 अप्रैल, 1992 में हुई थी।
  • यह भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है। इसका मुख्यालय (Headquarters) मुंबई में स्थित है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/network-intelligence-signs-partnership-with-bse-to-provide-security-services-to-its-members-under-the-sebi-cybersecurity-guidelines-119042200447_1.html