बीएलए

US adds Balochistan Liberation Army to terrorism list
प्रश्न-जुलाई, 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया। इस संगठन को पाकिस्तान ने किस वर्ष प्रतिबंधित किया था?
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2011
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 जुलाई, 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सरकार के विरुद्ध लड़ रहे अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया।
  • पाकिस्तान ने वर्ष 2006 में इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
  • विगत वर्ष इस संगठन ने कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें अगस्त, 2018 में बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों के ऊपर आत्मघाती हमला, नवंबर, 2018 में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला और मई, 2019 में ग्वादर में एक लक्जरी होटल पर हमला शामिल हैं।
  • अमेरिका ने बेरूत स्थित आतंकवादी समूह की खुफिया इकाई के प्रमुख एवं हिजबुल्लाह को संचालित करने वाले हुसैन अली हाजिमा को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/world/story/us-adds-balochistan-liberation-army-to-terrorism-list-1560794-2019-07-03

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/usa-designates-baloch-liberation-army-as-terror-group/articleshow/70047236.cms

https://www.thehindu.com/news/international/explained-the-baloch-liberation-army/article28273960.ece