बीआरबीएनएमपीएल का अध्ययन एवं विकास केंद्र

प्रश्न-28 मार्च‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहां भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) के अध्ययन एवं विकास केंद्र का शिलान्यास किया?
(a) बंगलुरू
(b) पुणे
(c) मैसूर
(d) कोलकाता
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च‚ 2022 को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मैसूर‚ कर्नाटक में भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) के अध्ययन एवं विकास केंद्र का शिलान्यास किया।
  • इसकी स्थापना भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) और बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बीएनपीएमआईपीएल) के सहयोग से की जा रही है।
  • बीएनपीएमआईपीएल बीआरबीएनएमपीएल और एसपीएमसीआईएल का एक संयुक्त उद्यम है।
  • एलडीसी सुदृढ़ ज्ञान प्रसार के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
  • इस प्रकार यह सुनिश्चित करेगा कि बैंक नोट उत्पादन‚ गुणवत्ता और आपूर्ति में एकरूपता सुनिश्चित करने हेतु एक अनुकूल वातावरण में सर्वोत्तम प्रथाओं‚ अनुभवों और नवाचारों को कुशलतापूर्वक साझा किया जाए।
  • यह केंद्र बीआरबीएनएमपीएल द्वारा अभिशासित होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=53475