बिहार मंत्रिमंडल द्वारा मत्स्य पालन कॉलेज की स्थापना हेतु मंजूरी

Bihar Cabinet approves Fisheries College at Kishanganj

प्रश्न-हाल ही में बिहार मंत्रिमंडल द्वारा कहां मत्स्य पालन कॉलेज की स्थापना किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a)  बेगूसराय
(b) अररिया
(c)  किशनगंज
(d) कटिहार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को बिहार मंत्रिमंडल द्वारा किशनगंज में मत्स्य पालन कॉलेज (Fisheries College) की स्थापना किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस कॉलेज की निर्माण लागत राशि 40.31 करोड़ रुपए होगी।
  • मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 40.31 करोड़ रुपये की लागत राशि से कॉलेज के बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा अकादमिक और प्रशासनिक पदों के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस दिन बिहार मंत्रिमंडल द्वारा गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधा शुरू करने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रत्यारोपण और नेफ्रोलॉजी विभाग में 88 नए पदों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/bihar-cabinet-approves-fisheries-college-at-kishanganj-118052900623_1.html
http://210.212.23.61/AdminPanel/Files/PressRelease/401.pdf