बिहार मंत्रिमंडल के निर्णय

प्रश्न-पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की संभावित अनुमानित लागत राशि सभी करों सहित कितनी है?
(a) 15778.85 करोड़ रुपये
(b) 16667.68 करोड़ रुपये
(c) 17887.56 करोड़ रुपये
(d) 18525.63 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को संपन्न बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों एवं नगर पंचायत की सीमा के अंदर प्लास्टिक कैरी बैग (सभी आकार एवं मुटाई के) विनिर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • बिहार सरकार द्वारा पटना मेट्रो के परिचालन से संबंधित डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई।




  • इसके अलावा पटना मेट्रो परियोजना के डीपीआर, सीएमपी (CMP-Comprehensive Mobility Plan) और एए (AA-Alternative Analysis) सहित परियोजना प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास स्वीकृति हेतु प्रेषित करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।
  • पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की अनुमानित लागत राशि सभी करों सहित लगभग 17887.56 करोड़ रुपये है।
  • इसका कार्यान्वयन एसपीवी मॉडल पर किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल क्रय हेतु प्रति छात्र/छात्रा को प्रदत्त राशि 2500 रुपये से बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2018-19 से 3000 रुपये किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
  • कृषि विभाग के अंतर्गत राज्य में गुणवत्ता युक्त बीजों की पहुंच सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में करने एवं उनके उपयोग को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, एकीकृत बीज ग्राम योजना, मिनीकिट योजना, बीज वितरण कार्यक्रम और आधार बीज के अंतर्गत कृषकों को अनुदान देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://csd.bih.nic.in/Upload/Decisions/d09102018.pdf