बाल आधार

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु किस रंग का ‘बाल आधार’ कार्ड जारी करने की घोषणा की?
(a) गुलाबी
(b) नीला
(c) हरा
(d) लाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु नीले रंग का ‘बाल आधार’ कार्ड जारी करने की घोषणा की।
  • 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने हेतु माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
  • इस आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में बायोमीट्रिक विवरण की आवश्यकता नहीं है, किन्तु फोटो की आवश्यकता होगी।
  • बच्चे की उम्र पांच वर्ष से अधिक होने पर उसका वेरीफिकेशन करवाना होगा।
  • पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के लिए आधार में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • इसके बाद जब बच्चा 15 वर्ष का हो जाएगा तो उसे एक बार पुनः सामान्य आधार से अपडेट करना होगा।
  • बच्चों के लिए बायोमीट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा।
  • पंजीकरण के समय एक मोबाइल नंबर भी देना होगा।
  • बच्चे का आधार उसके माता/पिता के यूआईडी (आधार नंबर) से लिंक किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.timesnownews.com/business-economy/economy/article/baal-aadhaar-for-children-below-five-years-uidai-tweet/201864
https://www.ndtv.com/business/new-blue-coloured-aadhaar-card-launched-how-to-apply-for-baal-aadhaar-other-key-details-1818405