‘खुशी’ योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने हेतु ‘खुशी’ योजना शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) तेलंगाना
(d) ओडिशा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘खुशी’ योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य भर में 17 लाख छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड प्रदान करेगी।
  • योजनान्तर्गत राज्य के सभी सरकारी और अनुदानित विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 की छात्राओं को यह मुफ्त सेनेटरी पैड दी जाएगी।
  • यह योजना किशोरियों की स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार लाने और स्कूल में लड़कियों के उच्च प्रतिधारण में मददगार होगी।
  • इसके अलावा ओडिशा सरकार ने स्कूल की छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान करने के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सब्सिडी वाले मूल्य पर सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

संबंधित लिंक
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/other-cities/odisha-to-distribute-free-sanitary-napkins/articleshow/63085588.cms
https://www.jansatta.com/rajya/odisha-government-launched-a-scheme-called-khushi-to-give-free-sanitary-pads-to-girls/587467/
https://www.sarkariyojna.co.in/khushi-scheme-odisha-free-sanitary-pads-17-lakh-girls/
http://swachhindia.ndtv.com/ahead-international-womens-day-odisha-government-launches-khushi-scheme-provide-free-sanitary-pads-17-lakh-students-17741/
https://govinfo.me/khushi-scheme-odisha-free-sanitary-pads-girls-students-odisha/