भारतीय रेल द्वारा स्टेशनों के विकास हेतु ‘सृजन’ प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रश्न-26 फरवरी, 2018 को भारतीय रेल द्वारा स्टेशनों के विकास हेतु ‘सृजन (संयुक्त कदम के जरिए स्टेशन कायाकल्प पहल) का शुभारंभ किस पोर्टल पर किया गया?
(a) उमंग ऐप
(b) नरेंद्र मोदी एप
(c) माय रेलवे पोर्टल
(d) माईगव पोर्टल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को भारतीय रेलवे में 635 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अभिनव विचार आमंत्रित करने हेतु एक प्रतियोगिता ‘सृजन (संयुक्त कदम के जरिए स्टेशन कायाकल्प पहल) का शुभारंभ माईगव (My Gov) पोर्टल पर किया गया।
  • गौरतलब है कि भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) ने देशभर में लगभग 600 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में काम शुरू किया गया है।
  • इस व्यापक अभियान के तहत सभी हितधारकों यथा रेल यात्रियों, शहरी नियोजकों, वास्तुकारों और अभियंताओं की सहायता एवं भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
  • हितधारकों के साथ सलाह-मशविरा करने के इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अभिनव विचारों को आमंत्रित करने हेतु प्रतियोगिता ‘सृजन’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसके अलावा आईआरएसडीसी ने लोगो और टैगलाइन के लिए माईगव पोर्टल के जरिए प्रतियोगिता शुरू की है।
  • लोगो प्रतियोगिता के विजेता को 75,000 रुपये का और टैगलाइन के विजेता को भी 75,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1521809
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176801