बाल अधिकार सप्ताह ‘हौसला-2017’

Hausala 2017

प्रश्न-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कब से कब तक बाल अधिकार सप्ताह ‘हौसला-2017’ उत्सव मनाया गया?
(a) 15 से 19 नवंबर
(b) 16 से 20 नवंबर
(c) 14 से 18 नवंबर
(d) 13 से 17 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश भर में 16-20 नवंबर, 2017 तक बाल अधिकार सप्ताह ‘हौसला-2017’ उत्सव मनाया गया।
  • इसके माध्यम से देश के विभिन्न बाल देखभाल संस्थाओं के बच्चों के द्वारा प्रतिभा दिखाने और उन्हें अपने सपने और अरमानों को दर्शाने का अवसर प्रदान किया गया।
  • इसका उद्देश्य इन बच्चों को प्रेरित करके और मुख्य धारा में लाकर इनकी प्रतिभाएं दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना था।
  • इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जैसे बाल संसद, चित्रकला प्रतियोगिता, एथलेटिक मीट, फुटबॉल, शतरंज प्रतियोगिता और वाक लेखन में भाग लिया गया।
    हौसला-2017 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 26 राज्यों/संघशासित प्रदेशों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=173624
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173412