देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

IndianOil launches first charging station for electric vehicles among Oil Marketing Companies at Company-owned fuel station in Nagpur

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. ने कहां पर देश के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. ने आइबीआई स्क्वायर, नागपुर (महाराष्ट्र) में अपने एक पेट्रोल पंप पर देश के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • आईओसीएल (IOCL) ने एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला के सहयोग से इस स्टेशन को स्थापित किया।
  • उल्लेखनीय है कि नागपुर देश का पहला शहर है जहां इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली (Electric Public Transportation Model) को शुरू किया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.iocl.com/AboutUs/NewsDetail.aspx?NewsID=47346&tID=8