कौमी एकता सप्ताह

Qaumi Ekta Week

प्रश्न-‘कौमी एकता सप्ताह’ कब मनाया जाता है?
(a) 19-25 नवंबर
(b) 18-24 नवंबर
(c) 16-22 नवंबर
(d) 15-21 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-25 नवंबर, 2017 के मध्य देश भर में ‘कौमी एकता सप्ताह’ (Quami Ekta Week) मनाया जाएगा।
  • यह सप्ताह प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए गृह मंत्रालय के स्वशासी संगठन नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हॉर्मोनी (NFCH) द्वारा इस सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान का आयोजन किया जाएगा।
  • इस सप्ताह के दौरान निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • 19 नवंबरः राष्ट्रीय अखंडता दिवस (National Integration Day)।
  • 20 नवंबरः अल्पसंख्यक कल्याण दिवस (Welfare of Minorities Day)।
  • 21 नवंबरः भाषायी सद्भावना दिवस (Linguistic Harmoy Day)।
  • 22 नवंबरः कमजोर वर्ग दिवस (Weaker Sections Day)
  • 23 नवंबर, सांस्कृतिक एकता दिवस (Cultural Unity Day)।
  • 24 नवंबरः महिला दिवस (Women’s Day)।
  • 25 नवंबरः संरक्षण दिवस (Conservation Day)।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173600