बांग्लादेश-चीन-भारत म्यांमार (BCIM) कॉरीडोर बीआरआई कवरेज से बाहर

Bangladesh-China-India-Myanmar (BCIM) Economic Corridor no longer listed under BRI umbrella
प्रश्न-बीसीआईएम कॉरीडोर के तहत कौन-कौन से प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा?
(a) कोलकाता-ढाका
(b) कनमिंग-मंडले
(c) ढाका-मण्डले
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही चीन के विदेश मंत्रालय ने बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव के तहत बीसीआईएम को सूची से हटा दिया है।
  • चीन ने यह कदम 27 अप्रैल, 2019 को संपन्न बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव के ‘लीडर्स राउण्डटेबल’ के संयुक्त शासकीय दस्तावेज के तहत उठाया।
  • इसका कारण भारत द्वारा दूसरी बार बेल्ट एंड रोड फोरम का बहिष्कार करना है।
  • चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने के कारण भारत ने बीआरएफ का बहिष्कार किया था।
  • बीसीआईएम कॉरीडोर द्वारा चीन के युन्नान प्रांत के कनमिंग शहर को म्यांमार के मंडले तथा बांग्लादेश के ढाका शहर से होते हुए कोलकाता से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है।
  • बीसीआईएम 2800 किमी. लंबा कॉरीडोर है।
  • उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल, 2019 को बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव के तहत जारी ‘बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव प्रोग्रेस, कांट्रिब्यूशन एंड प्रास्पेक्ट्स शीर्षक वाली रिपोर्ट में बीसीआईएम को बीआरआई परियोजना के तहत सूची बद्ध किया गया था।
  • दक्षिण एशिया में 3 मुख्य परियोजनाएं आच्छादित हैं-

   (i) चीन-म्यांमार आर्थिक गलियारा (CMEC)

   (ii) चीन-नेपाल ट्रांस-हिमालयी बहु आयामी नेटवर्क जिसमें नेपाल-चीन क्रॉस-बार्डर रेलवे भी शामिल है

   (iii) चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) है।

  • सितंबर, 2018 में सीएमईसी की स्थापना के लिए म्यांमार ने चीन से साझेदारी की जिससे बीआरआई को बढ़ावा मिला।
  • सीएमईसी चीन के युन्नान प्रांत से शुरू होकर मंडले और यांगून होते हुए बंगाल की खाड़ी में क्यौक्यू में विशेष आर्थिक क्षेत्र तक जाएगा।
  • सीएमईसी मल्लका जलडमरूमध्य पर चीन के व्यापार और ऊर्जा निर्भरता को कम करेगा।
  • मलक्का जलडमरूमध्य हिन्द महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ने वाला एक संकरा समुद्री मार्ग है।   अगस्त, 2018 में चीन के औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक (ICBC) ने यांगून में एक केंद्र की शुरूआत की।
  • यह केंद्र सीएमईसी द्वारा संचालित कुछ परियोजनाओं के वित्तपोषण में सहायता कर रहा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/bangladesh-china-india-myanmar-bcim-economic-corridor-no-longer-listed-under-bri-umbrella/article26971613.ece

https://www.business-standard.com/article/news-ians/china-drops-bcim-from-bri-projects-list-119042800540_1.html