बांग्लादेश की पहली लौह अयस्क खदान

bangladesh first iron ore mine
प्रश्न-बांग्लादेश की पहली लौह अयस्क खदान की खोज कहां की गई है?
(a) दमदमा गांव
(b) जमालपुर गांव
(c) इसबपुर गांव
(d) शेरपुर गांव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • बांग्लादेश के दिनाजपुर में स्थित गांव में लौह अयस्क खदान की खोज की गई है।
  • यह बांग्लादेश की पहली लौह अयस्क खदान है।
  • इस संबंध में घोषणा बांग्लादेश के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा इस क्षेत्र में दो महीनों में व्यापक ड्रिलिंग के बाद 18 जून, 2019 को की गई।
  • भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार 6-10 वर्ग किमी. के क्षेत्र में विस्तारित सतह के नीचे लोहे की 400 फुट मोटी परत सतह से 1750 फीट नीचे पाई गई।
  • इस खदान में लोहे का प्रतिशत 65 था जो अयस्क की उच्च गुणवत्ता को इंगित करता है।
  • जबकि कनाडा, चीन, ब्राजील, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अधिकांश अन्य देशों में यह प्रतिशत 50 से नीचे है।
  • बांग्लादेश के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार वर्ष 2013 में इस क्षेत्र में ड्रिलिंग शुरू की और दूसरी बार ड्रिलिंग इस वर्ष अप्रैल में शुरू की गई।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=365148

https://steelguru.com/mining/gsb-confirms-first-iron-ore-reserves-at-dinajpur-in-bangladesh/542675

https://newshour.online/2019/06/18/bangladesh-first-iron-ore-mine-discovered-in-hakimpur-upazila-of-dinajpur/