बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ स्टेशन का नाम परिवर्तित कर किसके नाम पर रखने की घोषणा की?
(a) ब्रिगेडियर होशियार सिंह
(b) राजा नाहर सिंह
(c) पंडित श्री राम शर्मा
(d) सूरदास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2018 को हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की घोषणा की।
  • बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
  • इसके एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्री रामशर्मा मेट्रो स्टेशन, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम सूरदास सिटी मेट्रो स्टेशन रखा गया है।
  • ज्ञातव्य है कि अमर शहीद बल्लभगढ़ नरेश राजा नाहर सिंह ने 1857 की क्रांति में भाग लिया था।

संबंधित लिंक…
http://www.nayaharyana.com/1145/Ballabhgarh-Metro-Station-will-be-named-after-Amar-Shahid-Raja-Nahar-Singh
https://m.dailyhunt.in/news/bangladesh/hindi/haribhoomi-epaper-hari/hariyana+sarakar+ne+badale+panch+metro+steshano+ke+nam+ye+hai+naye+nam-newsid-96875946