बजरंग पूनिया

Bajrang Punia

प्रश्न-7 अगस्त‚ 2021 को भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने किस पहलवान को पराजित कर कांस्य पदक (65 किग्रा. भार वर्ग में) जीता?
(a) दौलत नियाजबेकोव
(b) हाजी अलीयेव
(c) ताकुतो ओटोगुरो
(d) मुर्टजा धियासी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त‚ 2021 को भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 65 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
  • कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्होंने कजाखस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से पराजित किया।
  • 65 किग्रा. भार वर्ग में जापान के पहलवान ताकुतो ओटोगुरो ने स्वर्ण पदक जीता।
  • अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीयेव ने रजत पदक जीता।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/tokyo-olympics-bajrang-punia-wins-bronze-india-matches-best-result/article35783813.ece
https://olympics.com/tokyo-2020/en/