टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा विजित एकमात्र स्वर्ण पदक

Neeraj Chopra won the gold medal in men's javelin throw

प्रश्न-7 अगस्त‚ 2021 को टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) का फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।
(b) वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
(c) चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक ने 86.67 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता।
(d) चेक गणराज्य के ही विटेजस्लाव वेसली ने 85.44 मीटर भाला फेंकर कांस्य पदक जीता।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त‚ 2021 को टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ।
  • इस मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।
  • यह टोक्यो ओलंपिक में भारत द्वारा जीता गया एकमात्र स्वर्ण पदक है।
  • इसी के साथ वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा (शूटिंग स्पधा्र‚ बीजिंग ओलंपिक‚ 2008) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं।
  • इसके अलावा ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं।
  • चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक (Jakub Vadlejch) ने 86.67 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता।
  • चेक गणराज्य के ही विटेजस्लाव वेसली (Vitezlav Vesely) ने 85.44 मीटर भाला फेंककर कांस्य पदक जीता।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/en/featured-news/india-olympic-games-gold-medals-won
https://www.nytimes.com/2021/08/07/sports/olympics/neeraj-chopra-india-javelin.html