बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना, 2016

National Action Plan for Children, 2016 released by WCD Ministry

प्रश्न-बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना, 2016 के तहत चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को शामिल किया गया है। उपर्युक्त प्रश्न में कौन शामिल नहीं है?
(a) अस्तित्व
(b) स्वास्थ्य एवं पोषण
(c) संरक्षण और भागीदारी
(d) योग और विकास
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 (राष्ट्रीय बालिका दिवस) को बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना, 2016 का शुभारंभ किया गया।
  • इस कार्य योजना के तहत चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र उत्तरजीविता, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा और विकास तथा संरक्षण और भागीदारी है।
  • बच्चों हेतु राष्ट्रीय कार्ययोजना इन चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत प्रगति मापन हेतु उद्देश्य, उपउद्देश्य, रणनीतियां, कार्यबिंदु और संकेतकों को परिभाषित करती हैं।
  • इस योजना में ऑनलाइन बच्चों का शोषण, प्राकृतिक और मानव निर्मित प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित बच्चे और जलवायु परिवर्तन आदि जैसी नई और उभरती हुई चिंताओं पर फोकस किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत रणनीति और कार्यबिंदुओं को मुख्यतः विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वर्तमान कार्यक्रमों और योजनाओं से लिया गया है।
  • इस योजना में बच्चों से संबंधित नए और उभरते मुद्दों के लिए आवश्यक नए कार्यक्रमों और नीतियों को भी तैयार करने का सुझाव दिया गया है।
  • यह योजना सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखकर और विभिन्न हितधारकों के साथ तालमेल और समन्वय के माध्यम से इसे अर्जित करने की योजना उपलब्ध कराती है।
  • बच्चों की राष्ट्रीय नीति (2013) में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन एक राष्ट्रीय समन्वय और कार्यसमूह (NCAG) के गठन का प्रावधान है।
  • जिससे योजनाओं का समन्वय और कार्यान्वयन तथा इसके सदस्यों के रूप में संबद्ध मंत्रालयों के साथ प्रगति की निगरानी की जा सके।

In Association with Amazon.in

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157640