नेपाल द्वारा भारत से सब्जियों का आयात कम करने हेतु 10 वर्षीय योजना की शुरूआत

Nepal launches 10-year-plan to cut vegetable imports from India

प्रश्न-नेपाल में प्रतिवर्ष कितने मूल्य की सब्जियों का आयात भारत से किया जाता है?
(a) 50 बिलियन रुपये
(b) 55 बिलियन रुपये
(c) 60 बिलियन रुपये
(d) 65 बिलियन रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2017 को नेपाल सरकार द्वारा भारत से सब्जियों के आयात पर निर्भरता कम करने व इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने हेतु एक 10 वर्षीय योजना शुरू की गयी है।
  • इस देश के सुदूर पश्चिम क्षेत्र में वाणिज्यिक सब्जियों की खेती में वृद्धि के बावजूद भारत से सब्जियों के आयात में लगातार वृद्धि जारी है।
  • ताजा आंकड़ों के अनुसार नेपाल में भारत से प्रतिवर्ष 55 बिलियन नेपाली रुपये (504.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मूल्य की सब्जियों का आयात किया जाता है।
  • जबकि निर्यात की मात्रा नगण्य है।
  • रीजनल प्लांट क्वारंटाइन के अनुसार नेपाल 370 मिलियन रुपये (37 अरब रुपये) मूल्य का प्रतिवर्ष आलू आयात करता है, जबकि 180 मिलियन रुपये की हरी सब्जियों का आयात करता है।
  • बीरगंज के बाद गड्डा चौकी भारत का सीमा पर दूसरा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है।
  • नेपाल में प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्र बेलौरी, कृष्णापुर, झलारी, महेंद्रनगर और महाकाली है।
  • जिला कृषि विकास कार्यालय (DADO) कंचनपुर के अनुसार भारत प्रतिवर्ष नेपाल को लगभग 25000 मीट्रिक टन सब्जियों का निर्यात करता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/nepal-launches-10-yr-plan-to-cut-vegetable-imports-from-india/1/864331.html