बचत खाते से रुपये निकासी पर नियंत्रण के संदर्भ में आरबीआई की घोषणा

RBI lmiti on saving account

प्रश्न-आरबीआई ने किस तारीख से बचत खाते पर रुपये निकासी पर लगे नियंत्रण को समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) 20 फरवरी, 2017
(b) 13 मार्च, 2017
(c) 30 मार्च, 2017
(d) 1 अप्रैल, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने छठी दवैमासिक मौद्रिक नीति पेश की।
  • इस दौरान 8 नवंबर, 2016 को विमुद्रीकरण के कारण बचत खाते से रुपये निकासी पर लगे प्रतिबंधों के विषय में निम्न जानकारी दी।
  • 20 फरवरी, 2017 से बचज जमा खातों (PMJDY खातों सहित) से नकदी आहरण की सीमा को 50000/-प्रति सप्ताह तक बढ़ावा जा रहा है।
  • 13 मार्च, 2017 से बचत खाते से रुपये निकासी पर लगे सभी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया जायेगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में बचत खाते से 24,000 रुपये प्रति सप्ताह ही निकाले जा सकता है।
  • 1 फरवरी 2017 से एटीएम से एक बार में 24,000 रुपये तक निकाले जाने का आदेश दिया गया।
  • ज्ञातव्य है कि करेंट एकाउंट, कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट खातों से 30 जनवरी, 2017 से रुपये निकासी पर लगे सभी नियंत्रण को समाप्त कर दिया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Notifications.aspx?ID=5709
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Notifications.aspx?Id=5700&Mode=0
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=31215