फ्रेंच-जर्मन मोबाइल एस्टेरॉयड सरफेस स्काउट

प्रश्न-द्वारा ‘हायाबुसा-2’ प्रोब है-
(a) जापान का
(b) फ्रांस का
(c) चीन का
(d) जर्मनी का
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को हायाबुसा-2 (Hayabusa-2) प्रोब ने एक नए पर्यवेक्षण रोबोट फ्रेंच जर्मन मोबाइल एस्टेरॉयड सरफेस स्काउट’ अथवा ‘मस्कट’ (MASCOT) को ‘रयुगु’ (Ryugu) क्षुद्रग्रह की सतह की ओर प्रक्षेपित किया।
  • 10 किग्रा. (22 पौंड) वजनी बॉक्स के आकार वाले ‘मस्कट’ में सेंसर लगे हैं।
  • यह बहु तरंगदैर्ध्य चित्र लेने, सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से खनिजों की जांच करने, सतह के तापमान और चुंबकीय क्षेत्र को मापने में सक्षम है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/sci-tech/science/japan-drops-new-robot-on-asteroid/article25115515.ece
https://www.universetoday.com/140178/a-german-french-hopping-robot-just-landed-on-the-surface-of-asteroid-ryugu/