राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण

प्रश्न-‘भारत का पहला’ राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण’ (NES) कब प्रारंभ होगा?
(a) नवंबर, 2018
(b) दिसंबर, 2018
(c) जनवरी, 2019
(d) फरवरी, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में भारत का पहला ‘राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण’ (NES) प्रारंभ किया जाएगा।
  • यह सर्वेक्षण 24 राज्यों और 3 संघ राज्य क्षेत्रों के 55 जिलों में किया जाएगा।
  • सर्वेक्षण से पूर्ण हरित आंकड़े का पहला सेट 2020 में प्राप्त होगा।
  • सर्वेक्षण में वायु, जल, मृदा गुणवत्ता, उत्सर्जन, ठोस, खतरनाक एवं ई-वेसर, वन एवं वन्यजीव, आर्द्रभूमि, झील, नदियां आदि पर्यावरणीय मानकों के आधार पर व्यापक आंकड़ा संग्रहीत किया जाएगा।
  • सर्वेक्षण द्वारा सभी जिलों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाएगी।
  • सर्वेक्षण का कार्यान्वयन पर्यावरणीय सूचना प्रणाली (ENVIS) द्वारा किया जाएगा।
  • इन 55 जिलों में शामिल प्रमुख जिले हैं दक्षिणी दिल्ली, पुणे, पालघर, गुरूग्राम, मेवात, कुल्लू, नालंदा, धनबाद, जामनगर, मेहसाणा, अलवर, बाड़मेर, कोयबंटूर, मदुरई, शिमोगा, हैदराबाद आदि।
  • तीन से चार वर्ष की अवधि में देश के सभी 716 जिलों में पर्यावरणीय सर्वेक्षण किया जाएगा।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/indias-first-ever-national-environment-survey-to-kick-off-in-24-states-3-uts-in-jan-2019/articleshow/66143528.cms