उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 2018

Ustad Chand Khan Lifetime Achievement Award, 2018

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली घराना की सुरसागर सोसाइटी ने किसे उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया?
(a)  पंडित शिव नारायण भट्ट
(b) पंडित विश्व मोहन भट्ट
(c)  पंडित बिरजू महराज
(d) राजन मिश्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिल्ली घराने की सुरसागर सोसाइटी ने 21-22 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में हुए भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय संगीत वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट को उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।
  • ‘ए मीटिंग बाई द रिवर’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पंडित विश्व मोहन भट्ट का जन्म वर्ष 1950 में जयपुर में हुआ था।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ustad-chand-khan-lifetime-achievement-award-for-pandit-vishwa-mohan-bhatt-118102000462_1.html