विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन, 2018

President Ram Nath Kovind to inaugurate ‘Vishwa Shanti Ahimsa Sammelan

प्रश्न-22-24 अक्टूबर, 2018 के मध्य विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a)  भुवनेश्वर
(b) नासिक
(c)  नागपुर
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22-24 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन’ का आयोजन मांगी तुंगी, नासिक (महाराष्ट्र) में किया गया।
  • सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भगवान ऋषभदेव मूर्ति निर्माण समिति द्वारा किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने मुरादाबाद (उ.प्र.) स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) को पहला अंतरराष्ट्रीय भगवान ऋषभदेव अवॉर्ड प्रदान किया।




  • इस पुरस्कार के तहत टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन को 11 लाख रु. नगद एक स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/india-news/maharashtra-president-ram-nath-kovind-to-inaugurate-vishwa-shanti-ahimsa-sammelan/1357062/
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=354305