फ्रांस में लगेगा पेट्रोल, डीजल कारों पर प्रतिबंध

France set to ban sale of petrol and diesel vehicles by 2040

प्रश्न-फ्रांस ने किस वर्ष तक डीजल तथा पेट्रोल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
(a) 2030
(b) 2040
(c) 2050
(d) 2025
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और पेरिस समझौते के प्रति प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के लिए फ्रांस की सरकार ने वर्ष 2040 तक देश के पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
  • फ्रांस 2050 तक कार्बन तटस्थ बनने की योजना बना रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि फ्रांस के कार बाजार में हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत है जिसमें विशुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन 1.2 प्रतिशत है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकार अपनी पुरानी गाड़ियों को बदलने में मदद करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि यूरोपीय बाजार में परंपरागत जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या करीब 95 प्रतिशत है।
  • यूरोप में नॉर्वे इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल में सबसे आगे है। उसकी योजना 2025 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल की है।
  • जर्मनी तथा भारत ने भी 2030 तक ऐसे उपायों को अपनाने का लक्ष्य तय किया है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-europe-40518293
http://www.telegraph.co.uk/news/2017/07/06/france-ban-petrol-diesel-vehicles-2040/
http://www.dailymail.co.uk/news/article-4670934/France-ban-sale-petrol-diesel-vehicles-2040.html
http://www.tribuneindia.com/news/science-technology/story/433064.html