निःशुल्क शल्य चिकित्सा योजना

Free surgery at private hospitals for patients under Delhi govt scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा निःशुल्क शल्य चिकित्सा योजना शुरू की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जुलाई, 2017 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निःशुल्क शल्य चिकित्सा योजना (Free Surgery Scheme) का तालकटोरा स्टेडियम में शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में लंबी अवधि (1 माह की प्रतीक्षा सूची से अधिक) से प्रतिक्षारत (ऑपरेशन कराने हेतु) रोगियों का निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा।
  • सभी खर्चों का वहन राज्य सरकार करेगी।
  • योजनान्तर्गत सरकार द्वारा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में 48 निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है।
  • इन अस्पतालों में 24 सरकारी अस्पतालों से मरीजों को इलाज के लिए भेजा जा सकता है।
  • 52 प्रकार की बीमारियों से जुड़ी सर्जरी इस योजना के तहत करायी जा सकती है, जिसमें हार्ट बाई पास, किडनी स्टोन और गॉल ब्लेडर की सर्जरी, आदि शामिल है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है।
  • सर्जरी कराने हेतु मरीज को किसी एक निजी (48अस्पताल निजी अस्पतालों में से एक) चुनने का भी विकल्प प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/free-surgery-in-48-private-hospitals-if-waiting-list-at-government-ones-long-arvind-kejriwal/755381/
http://www.millenniumpost.in/delhi/delhi-251463
https://www.mygovernmentschemes.com/free-life-saving-treatment-in-private-hospitals-of-delhi/
http://www.inkhabar.com/state/46173-free-surgeries-and-tests-facilities-scheme-launched-in-delhi-today

2 thoughts on “निःशुल्क शल्य चिकित्सा योजना”

Comments are closed.