आरबीआई द्वारा एनबीएफसी को नई पेंशन स्कीम उपलब्ध कराने की अनुमति

RBI allows NBFCs to offer new pension scheme

प्रश्न-हाल ही में आरबीआई ने एनबीएफसी को नई पेंशन स्कीम उपलब्ध कराने की अनुमति दी। इसकी शर्तों के तौर पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
1. एनबीएफसी की परिसम्पति न्यूनतम 500 करोड़ होनी चाहिए
2. इनको पिछले वित्तीय वर्ष से शुद्ध लाभ होना चाहिए।

(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।
(c) 1 व 2 दोनों सही हैं
(d) दोनों गलत हैं।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक ने नई पेंशन योजना (NPS) को बेचने हेतु व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को अनुमति प्रदान की है।
  • ऐसे एनबीएफसी, जो 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक परिसंपत्ति आकार वाले हैं तथा जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में शुद्ध लाभ अर्जित किया है, को पंजीकरण के पश्चात नई पेंशन स्कीम को अपने ग्राहकों को बेचने की अनुमति दी जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.dsij.in/article-details/articleid/20917/rbi-permits-nbfcs-to-offer-nps
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/rbi-allows-nbfcs-to-offer-new-pension-scheme/articleshow/59475977.cms