दिल्ली संवाद 9

Delhi Dialogue 9 (ASEAN-India Relations Charting the Course for the Next 25 Years)

प्रश्न-4-5 जुलाई, 2017 के मध्य दिल्ली संवाद के 9वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। दिल्ली संवाद 9 का मुख्य विषय क्या था?
(a) अफ्रीका-भारत संबंधः अगले 25 वर्षों के लिए दिशा की रूपरेखा
(b) आसियान-भारत संबंधः अगले 25 वर्षों के लिए दिशा की रूपरेखा
(c) रूस-भारत संबंधः अगले 25 वर्षों के लिए दिशा की रूपरेखा
(d) सार्क-भारत संबंधः अगले 25 वर्षों के लिए दिशा की रूपरेखा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 जुलाई, 2017 के मध्य दिल्ली संवाद के 9वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • दिल्ली संवाद आसियान और भारत के बीच राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक सांस्कृतिक भागीदारी पर चर्चा करने के लिए एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है।
  • यह वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
  • दिल्ली संवाद 9 का मुख्य विषय (Theme) ‘आसियान-भारत संबंधः अगले 25 वर्षों के लिए दिशा की रूपरेखा’ था।
  • यह संवाद विदेश मंत्रालय द्वारा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF), भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI), सिंगापुर की दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान (ISAS), सिंगापुर की एसएईए समूह अनुसंधान, जर्काता की आसियान और पूर्वी एशिया आर्थिक अनुसंधान संस्थान (ERIA) और आसियान-भारत केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • 4 जुलाई, 2017 को आयोजित हुए मंत्रिस्तरीय सत्र की अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की।
  • जिसमें वियतनाम के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह, म्यांमार के केंद्रीय मंत्री राज्य सलाहकार कार्यालय मंत्रालय, यू क्वे टिंट स्वे तथा आसियान सचिवालय के आसियान राजनीतिक सुरक्षा समुदाय विभाग के उप महासचिव हिरूबलन वी.पी. ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/28596/Ministerial+Session+of+Delhi+Dialogue+9
http://www.uttarpradesh.org/tag/delhi-dialogue-ix/
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28581/Delhi+Dialogue+9+ASEANIndia+Relations+Charting+the+Course+for+the+Next+25+Years
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28596/Ministerial+Session+of+Delhi+Dialogue+9
http://www.delhidialogue.org/