फोर्ब्स पत्रिका ने अमेरिका के शीर्ष 200 वित्तीय सलाहकारों की सूची जारी की

America's Top Wealth Advisors 2016

प्रश्न-हाल ही में ‘फोर्ब्स’ पत्रिका द्वारा जारी अमेरिका के शीर्ष 200 वित्तीय सलाहकारों की सूची में भारतीय मूल के कितने व्यक्ति हैं?
(a) पांच
(b) बारह
(c) चार
(d) सात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2016 को फोर्ब्स पत्रिका ने अमेरिका के शीर्ष 2016 वित्तीय सलाहकारों की सूची जारी की।
  • ये शीर्ष 200 वित्तीय सलाहकार कुल मिलाकर 675 अरब डॉलर की संपत्ति का वित्तीय प्रबंधन करते हैं।
  • बैंकिंग एवं निवेश समूह-मेरिल लिंच से जुड़े जेफ्री एर्डमन का नाम इस सूची में शीर्ष पर है।
  • इस सूची में भारतीय मूल के चार वित्तीय सलाहकारों का भी नाम है। मेरिल लिंच में काम कर रहे राज शर्मा और अश चोपड़ा को क्रमशः 17वां और 129 वां स्थान जबकि सोनी कोठारी को 176वां और राजू पाठक को 184 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.forbes.com/sites/steveschaefer/2016/08/03/americas-top-wealth-managers-2016-the-advisors-millionaires-and-billionaires-trust-with-their-money/#14b01a7d77c5
http://www.forbes.com/top-wealth-advisors/#57264a557051
http://www.theindianpanorama.news/featured/indians-abroad/4-indian-americans-among-us-top-wealth-advisors-forbes-66944/