आधार से जुड़ी ई-सिग्नेचर सुविधा का शुभारंभ

Aadhar-linked eSignature facility launched

प्रश्न-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के महानिदेशक कौन हैं?
(a) ए.बी.पी पांडेय
(b) ए.के. कौशल
(c) डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2016 की ऑनलाइन कानूनी दस्तावेज से संबंधित स्टार्ट-अप ‘लीगलडेस्क डॉट कॉम’ (Legaldesk.com) ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सुविधा के शुरूआत की घोषणा की।
  • इस सुविधा का नाम eSignDesk है। इस सुविधा का लाभ उठाकर दूर-दराज स्थानों से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया जा सकता है।
  • आधार (Aadhaar) प्लेटफार्म पर तैयार यह सुविधा भारत सरकार के पहल से शुरू की गयी है। इसका उद्देश्य नागरिकों के लिए समय और धन की बचत करना है।
  • यह सेवा www.eSignDesk.com वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए। पहले 1000 उपभोक्ताओं को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
  • ई-सिग्नेचर सेवा द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज कानूनी तौर पर मान्य होंगे और इसमें दस्तावेज की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

संबंधित लिंक भी देखें… http://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/aadhaarbased-esignature-launched/article8938115.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/trend-tracking/Aadhar-linked-eSignature-facility-launched/articleshow/53542930.cms
http://cca.gov.in/cca/sites/default/files/files/ESIGNFAQFeb26022015.pdf
https://legaldesk.com/
http://www.aadhaarnews.com/aadhar-linked-digital-signature-facility-launched/