फेफड़ों के स्वास्थ्य पर 50वां यूनियन विश्व सम्मेलन, 2019

प्रश्न-30 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 के मध्य फेफडों के स्वास्थ्य पर 50वां यूनियन विश्व सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
    null
  • 30 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 के मध्य ‘फेफडों के स्वास्थ्य पर 50वां यूनियन विश्व सम्मेलन’ हैदराबाद में आयोजित हुआ।
  • मुख्य विषय (Theme)-‘Ending the Emergency : Science, Leadership, Action’।
  • उल्लेखनीय है कि फेफड़ों की बीमारी से संबंधित हितधारकों का यह विश्व का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
  • यह सम्मेलन प्रमुखतः निम्न और मध्यम आय वाले जनसंख्या के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • सम्मेलन के विषय का उद्देश्य टीबी के उन्मूलन हेतु दृढ़ता से प्रतिबद्धता एवं फेफड़ों के स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
  • यह अनेक आपात स्थितियों जैसे-वायु प्रदूषण एवं तंबाकू सेवन से संबंधित खतरों से निपटने पर जोर देता है।
  • गौरतलब है कि इंटरनेशनल यूनियन अगेस्ट ट्यूबरक्लुसोसिस (IUAT) इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
  • भारत टीबी के उन्मूलन हेतु दृढ़ता से प्रत्यनशील है और इसने वर्ष 2025 तक टीबी के पूर्णतः उन्मूलन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • रिफापेंटाइन एक महत्वपूर्ण दवा है जिसका उपयोग टीबी की रोकथाम हेतु किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theunion.org/news-centre/news/the-50th-union-world-conference-on-lung-health-launches-in-india

https://hyderabad.worldlunghealth.org/