फुटबॉल में वीडियो रेफरल का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में संपन्न फीफा परिषद की बैठक में फुटबॉल में भी वीडियो रेफरल के प्रयोग का निर्णय लिया गया। इसका प्रयोग किस आयोजन से शुरू किया जाएगा?
(a) फीफा विश्व कप, 2018
(b) फीफा U-20 विश्व कप, 2019
(c) फीफा U-17 विश्व कप, 2019
(d) फीफा महिला विश्व कप, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फीफा परिषद की बैठक कोलंबिया के बोगोटा में संपन्न। (मार्च, 2018)
  • बैठक में फीफा की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में वीडियो सहायक रेफरी प्रौद्योगिकी (VAR) को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
  • इसका प्रयोग रूस में जून-जुलाई, 2018 में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप, 2018 में किया जाएगा।
  • वीएआर का उपयोग यह पता करने के लिए किया जाएगा कि गोल हुआ या नहीं और पेनाल्टी देनी चाहिए या नहीं।
  • रेड कार्ड पर भी तकनीक निर्णय करेगी और खिलाड़ी को गलती से सजा मिल गई है तो उसमें सुधार करेगी।
  • वर्ष 2016 से 20 महासंघों ने इस नई तकनीक का प्रयोग किया।
  • कंफेडेरेशन कप, 2017 में भी इसका उपयोग किया गया।
  • इसी बैठक में फीफा ने इराक पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा लिया।
  • साथ ही फीफा ने इराक के आर्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी।

संबंधित लिंक
https://scroll.in/field/872343/fifa-gives-video-referral-system-green-light-for-world-cup-lifts-30-year-iraq-ban
https://www.nation.co.ke/sports/football/Fifa-to-give-VAR-green-light-2018-Russia-World-Cup/1102-4342828-15nsoyk/index.html
https://sports.ndtv.com/football/fifa-set-to-give-var-green-light-at-2018-russia-world-cup-1824270