फिनटेक एनबीएफसीः सिडबी की पायलट (प्रायोगिक) योजना

SIDBI’s pilot scheme for fintech NBFCs to boost digital lending
प्रश्न-न्यू ऐज फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) हेतु सिडबी की पायलट (प्रायोगिक) योजना में कितनी राशि की वित्तीय सहायता का प्रावधान है?
(a) 10 करोड़ रुपये तक की
(b) 15 करोड़ रुपये तक की
(c) 20 करोड़ रुपये तक की।
(d) 25 करोड़ रुपये तक की।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा डिजिटल लैडिंग के बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।
  • योजना के तहत लघु वित्तीय व्यवसायों और अन्य इनकम जेनरेटिंग गतिविधियों में संलग्न न्यू ऐज फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) एनबीएफसीज (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) को सिडबी की तरफ से 10 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सिडबी, भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत स्थापित IDBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
  • इसकी स्थापना 2 अप्रैल, 1990 को की गई थी।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sidbis-pilot-scheme-for-fintech-nbfcs-to-boost-digital-lending/article27140687.ece

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/nbfc-cash-crunch-stings-fintech-firms/articleshow/69455238.cms