फिच ने 2017-18 के विकास दर को 6.7 प्रतिशत तक घटाया

Fitch cuts India's FY18 GDP growth forecast to 6.7%

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमान 2017-18 को घटाकर कितने प्रतिशत तक कर दिया है?
(a) 6.6 प्रतिशत
(b) 6.7 प्रतिशत
(c) 6.8 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमान (2017-18) को घटाकर 6.7 प्रतिशत तक कर दिया।
  • फिच ने दिसंबर में अपना ‘ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक’ जारी किया।
  • इसमें मार्च 2018 में समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष का विकास दर अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।
  • इसके अलावा फिच ने साल 2019 में विकास दर 7.4 प्रतिशत की जगह 7.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है।
  • फिच की रिपोर्ट के अुनसार अर्थव्यवस्था में सुधार उम्मीद से कम रहा है।
  • हालिया परिदृश्य में मुद्रा स्फीति फिलहाल कम बनी हुई है और डॉलर के मुकाबले रुपये का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/fitch-cuts-indias-fy18-gdp-growth-forecast-to-6-7-2454015.html
https://cfo.economictimes.indiatimes.com/news/fitch-lowers-2017-18-growth-projection-to-6-7/61918165