संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने नए समूह का गठन किया

UAE and Saudi form new group separate from GCC

प्रश्न-हाल ही में किन दो खाड़ी देशों ने जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) से इतर एक नया आर्थिक और साझेदारी समूह का गठन किया है?
(a) बहरीन एवं कतर
(b) ओमान एवं सऊदी अरब
(c) कुवैत एवं कतर
(d) संयुक्त अरब अमीरात एवं सऊदी अरब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2017 को सं. अरब अमीरात ने सऊदी अरब के साथ एक नई आर्थिक और साझेदारी समूह के गठन की पुष्टि की।
  • ध्यातव्य है कि उक्त दोनों देश पहले से ही ‘गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल’ (खाड़ी सहयोग परिषद) के सदस्य हैं।
  • जो फारस की खाड़ी से घिरे देशों का एक क्षेत्रीय समूह है और जिसका मुख्यालय सऊदी अरब के रियाद में स्थित है।
  • इसके सदस्य देश हैं- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब एवं संयुक्त अरब अमीरात।
  • नए ज्वाइंट कोऑपरेशन कमेटी को संयुक्त अरब अमीरात के शासक और राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान की मंजूरी मिल चुकी है।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में खाड़ी सहयोग परिषद के आधे सदस्य एक विवाद में कतर का बहिष्कार कर रहे हैं।
  • यूएई के अनुसार नई समिति का कार्य दोनों देशों के बीच सैन्य राजनीति, आर्थिक, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग की सभी संभावनाओं को तलाशना और द्विपक्षीय हित में अन्य देशों के साथ-साथ बातचीत करना होगा।
  • ध्यातव्य है कि यमन में यूएई की सेना सऊदी गठबंधन के साथ मिलकर विरोधी गुट के साथ लड़ रही है।
  • अमेरिका के सहयोगी इन दो खाड़ी देशों ने मिलकर 1981 में ईरान के विरोध स्वरूप ‘खाड़ी सहयोग परिषद’ का गठन किया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/uae-and-saudi-form-new-group-separate-from-gcc/article21268680.ece
http://www.aljazeera.com/news/2017/12/uae-saudi-arabia-form-political-partnership-171205075923016.html