उत्तर भारत का पहला अत्याधुनिक सजावटी मछली हैचरी का उत्कृष्टता केंद्र

Union Agriculture Minister Radha Mohan Singh lays the foundation stone of an ultra-modern ornamental fish hatchery at Talav village in Jhajjar

प्रश्न-उत्तर भारत का पहला अत्याधुनिक सजावटी मछली हैचरी का उत्कृष्टता केंद्र हरियाणा के किस जिले में बनेगा?
(a) पानीपत
(b) भिवानी
(c) झज्जर
(d) नूंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अत्याधुनिक सजावटी मछली हैचरी के उत्कृष्टता केंद्र का झज्जर जिले के निकटवर्ती गांव तलाव में शिलान्यास किया।
  • यह उत्तर भारत का पहला अत्याधुनिक सजावटी मछली का उत्कृष्टता केंद्र होगा।
  • इसकी निर्माण लागत राशि लगभग 14 करोड़ रुपये होगी।
  • हरियाणा सरकार युवाओं को मत्स्य पालन व मार्केटिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।
  • हरियाणा सरकार द्वारा फूल उत्पादन का उत्कृष्टता केंद्र सौंधी में खोला जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/hry-govt-to-set-up-ornamental-fish-hatchery-in-jhajjar/1/1000439.html