फाइनेंसियल टाइम्स ग्लोबल MBA रैंकिंग में ISB

ISB's management programme up four places to 24th in FT worldwide rankings

प्रश्न-फाइनेंसियल टाइम्स ग्लोबल MBA रैंकिंग, 2019 में Indian School of Bussiness (ISB) किस स्थान पर हैं?
(a) 23वें
(b) 24वें
(c) 25वें
(d) 26वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में जारी फाइनेंसियल टाइम्स ग्लोबल एमबीए (MBA) रैंकिंग, 2019 में इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (ISB) के प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम को 24वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • कर्मचारियों की तनख्वाह में 187 प्रतिशत वृद्धि के साथ इस आयाम में ISB को विश्व में तीसरा स्थान मिला।
  • इसी के साथ 34% छात्राओं के साथ इस आयाम में भारतीय बिजनेस स्कूलों में पहले स्थान पर ISB रहा।
  • रैंकिंग के अन्य आयामों में स्थिर उन्नति हुई।
  • उल्लेखनीय है कि ISB का स्नातकोत्तर कार्यक्रम वर्ष 2018 की रैंकिंग से चार स्थान ऊपर आया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/management/isb-s-management-programme-up-four-places-to-24th-in-ft-worldwide-rankings-119012800543_1.html

http://rankings.ft.com/businessschoolrankings/global-mba-ranking-2019